70 टन अवैध बजरी से भरा एक ट्रेलर को किया जप्त, चालक मौके से फरार

0
166

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू। थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम व अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ की कार्यवाही करते हुए हाईवे पर अवैध बजरी से भरे एक ट्रेलर को जब्त किया गया, जबकि उसका चालक फरार हो गया। थानाधिकारी चेताराम डागर ने बताया कि दौरान गश्त के सूचना मिली की एक ट्रेलर में अवैध चोरी की बजरी कोटडी जिला भीलवाड़ा से बिना रवना भरकर अजमेर से जयपुर की तरफ आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने हाईवे पर पडासौली के पास नाकाबंदी करवाई गई। इस दौरान ट्रेलर को रुकवाने पर चालक ट्रेलर को रोड़ साईड में खड़ा कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। ट्रेलर की जांच की गई तो उसमें करीब 70 टन अवैध बजरी भरी हुई थी। इस संबंध मे खनिज विभाग की वेबसाइट पर आनलाईन बजरी हेतु जारी होने वाले रवना को चैक किया तो ट्रेलर का वैध रवना जारी होना नहीं पाया गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here