राजस्थान में जमकर बरसेंगे मेघ, यहां अति भारी बरसात का अलर्ट

0
178

जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। जयपुर सहित कई जगहों पर शनिवार को बरसात रिकॉर्ड की गई। सबसे अधिक बरसात भीलवाड़ा में 80.0 मिमी रिकॉर्ड की गई। शनिवार को सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक जालौर में 0.5 मिमी, हनुमानगढ़ में 0.5 मिमी धौलपुर में0.6 मिमी, सीकर में 12.0 मिमी, जयपुर में 5.1 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिले में बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में उड़ीसा व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन अनूपगढ़, सीकर और लो प्रेशर क्षेत्र से होकर गुजर रही है और सक्रिय भी है। राज्य के उत्तरी भागों में मानसून सक्रिय हो चुका है। आगामी तीन चार दिनों में राज्य के दक्षिण-पश्चिमी भागों को छोड़कर अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है।

10 जुलाई को बारां, कोटा और झालावाड़ में कहीं कहीं भारी से अति भारी बरसात हो सकती है। वहीं चूरू,हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर,बूंदी, चित्तौडगढ़़, झुंझूुनू और सीकर जिलों में भारी बरसात संभव है। अजमेर,अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर,भीलवाड़ा,दौसा,धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक,सवाई माधोपुर, उदयपुर, बाड़मेर, जालौर, पाली, जोधपुर,नागौर जिलों में तीव्र मेघगर्जन के साथ बरसात की संभावना है।

11 और 12 जुलाई को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही,कोटा, झुंझुनू, झालावाड़, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़,राजसमंद, चूरू, जालौरऔर पाली उदयपुर जिलों में तीव्र मेघगर्जन के साथ भारी बरसात की संभावना। अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा,बूंदी,दौसा, धौलपुर, जयपुर,करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक,हनुमानगढ़्र श्रीगंगानगर, नागौर जिलों में तीव्र मेघगर्जन और बरसात की संभावना।

13 जुलाई. भीलवाड़ा, बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली में कहीं कहीं भारी बरसात की संभावना। वहीं अजमेर,अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही और उदयपुर में कहीं कहीं तीव्र मेघगर्जन संभव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here