रिपोर्ट जगदीश सबल
सांभर। रेनवाल थाना पुलिस आज कछुआ गैंग पर कार्रवाई करते हुए कछुआ गैंग के मुख्य सरगना आरोपी को गिरफ्तार किया। दुर्लभ प्रजाति कछुए की बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला रेनवाल थाने में सामने आया है। थाना प्रभारी उमराव सिंह गुर्जर ने बताया कि परिवादी बलराम जाट निवासी काबरों का बास चौकी बधाल ने 18 मई को रेनवाल थाने में पेश होकर धोखाधड़ी होने का मामला दर्ज करवाया था। परिवादी बलराम जाट ने बताया कि कैलाश बावरिया पुत्र कालूराम बावरिया ने मुझे दुर्लभ प्रजाति किस्म का कछुए का सौदा करना बताया तथा इस दुर्लभ कछुए के कारोबार में 4 गुना मुनाफा बताकर धोखाधड़ी की। कैलाश बावरिया ने मुझे झांसे में रखकर 1.70 लाख की धोखाधड़ी की। परिवादी बलराम जाट ने 18 मई को रेनवाल थाने में आकर नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, रेनवाल थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना पर पता चला कि कैलाश बावरिया हस्तेड़ा में घूमता हुआ देखा गया है। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कैलाश बावरिया (24) पुत्र कालूराम बावरिया बासड़ी कला थाना थोई जिला सीकर को हस्तेड़ा से गिरफ्तार किया है। रेनवाल थाना पुलिस ने आरोपी कैलाश बावरिया से 10 हजार रूपए की नकदी भी बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस गहनता से इस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी उमराव सिंह गुर्जर ने बताया कि इस कछवा कारोबार में और भी आरोपी होने का अंदेशा है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच में जुटी हुई है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।