रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। विधानसभा क्षेत्र दूदू, फागी झाग, बिचून, मौजमाबाद, सावरदा,बोराज, महला,साखून, पडासौली, साली, नानण, गागरडू, हरसौली व दांतरी, गुढा बेरसल,उगारियावास सहित गांवो में ईद-उल-अजहा बकरीद पर्व पर रविवार सुबह ईदगाहो में सामुहिक नमाज़ अदा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश में अमन चैन,आपसी भाईचारा व खुशहाली के लिए दुआ मांगी। इस दौरान दूदू उपखंड मुख्यालय दूदू कस्बे में बकरीद की मुख्य सामुहिक नमाज़ सुबह 8 बजे तालाब की पाल पर स्थित ईदगाह में नमाज़ अदा की गई। जहां दूदू जामा मस्जिद के इमाम नौशाद अहमद ने नमाज़ अदा करवाई।

नमाज़ अदा करने के बाद समाज के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और खुशी का ईजहार किया। इसके मुस्लिम समुदाय के घरों में कुर्बानियो का सिलसिला शुरू हुआ । जो तीन दिन तक चलेगा। नमाज़ अदा करने के दौरान पुलिस प्रशासन भी चाक चौबंद रहा।इस दौरान दूदू विधायक बाबूलाल नागर ने दूदू दरगाह पहुंचकर समुदाय के लोगो को बकरीद पर्व की शुभकामनाएं दीं। दूदू उपप्रधान एडवोकेट कैलाश चंद जाट ने मुस्लिम समाज के लोगो

बोराज। में नमाज अदा कीं, बोराज मस्जिद बिस्मिल्लाह जामा मस्जिद बोराज मौलवी साहब हसनैन हसनैन राजा देश के अमन चैन की दुआ की आज क़स्बे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद-उल-अज़हा के मुबारिक मोके पर नमाज अदा कीं एवं हिन्दू मुस्लिम एक दूसरे को मुबारकबाद पेशकि इस अवसर पर हाजी साहब शाहबुद्दीन हाजी रफीक जी,हाजी मुन्ना भाई शेख,लल्लू शाह,मो शाहिद शेख,आसिफ भाई बोराज,सदर गफ़ूर तेली, अब्दुल लुहार, लल्लू शाह,पूर्व प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग आशिफ भाई बोराज,सद्दाम बोराज,सकिल तेली,महेबूब लुहार,खाजु शेख़,बल्लु शेख़,आदि ग्रामीण लोग मोज़ुद रहे!! नायब तहसीलदार बिचुन उम्मेद सिंह शेखावत पुलिस जाप्ते के साथ मौजूद रहे।