अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के पदाधिकारी ने शिक्षा मंत्री का स्वागत कर किया आभार प्रकट

0
172

रिपोर्ट राकेश कुमार

जयपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह चंपावत एवं महासंघ एकीकृत के मुख्य सलाहकार गजेंद्र सिंह राठौड़, महासंघ के संगठन मंत्री रमेश आचार्य, हरीश प्रजापति और महासंघ संयुक्तमंत्री सुभाष भट्ट सहित महासंघ एकीकृत एवं शिक्षक संघ के अनेकों कार्यकर्ताओं ने विरोधी संगठन के सेवानिवृत्त स्वयंभू मुखिया सियाराम शर्मा एवं उनके चंद खास पदाधिकारियों द्वारा शिक्षक नेता व महासंघ महामंत्री जगेश्वर शर्मा को षडयंत्र पूर्वक घिनौना हथियार इस्तेमाल करते हुए शिकायत कर निलंबित कराने की प्रतिक्रिया में जगेश्वर शर्मा की उसी पदस्थापन स्थान पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला द्वारा की गई सम्मान बहाली पर मंत्री का महासंघ एकीकृत और शिक्षक संघ की ओर से बहुत ही गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत व अभिनंदन करते हुए उनका आभार प्रकट किया। महा संघ के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह चंपावत प्रदेश महामंत्री जगेश्वर शर्मा , प्रदेश संगठन मंत्री रमेश आचार्य और हरीश चंद्र प्रजापति, प्रदेश संयुक्त मंत्री सुभाष भट्ट अजमेर जिला मंत्री महासंघ बृजेंद्र शर्मा, राजेश दुबे, महावीर सिंह मालावत, महिला पदाधिकारियों में विभा प्रकाश शर्मा, दया भट्ट तथा अन्य पदाधिकारियों में मनोज कश्यप, आनंद कुमार, हितेश कुमार, माखनलाल माली, मनोज वैष्णव, अनुपम माथुर, महेश चंद्र, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार , उदय सिंह, अशोक कुमार, बृजेंद्र सिंह, चेतन कुमार, ललित कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here