रिपोर्ट मुकेश कुमार
जयपुर। एसडीआरएफ राजस्थान सेनानायक पंकज चौधरी आईपीएस की अध्यक्षता में बटालियन मुख्यालय पर मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान वर्तमान मानसून सत्र के मध्य नजर राज्य के विभिन्न जिलों में आपदा राहत एवं बचाव हेतु तैनात रेस्क्यू टीमों के रहने, खाने व वाहन एवं अन्य आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। समस्त कंपनी प्रभारियों को कंपनी मुख्यालय के लिए स्थाई भूमि आवंटन हेतु स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर भूमि आवंटन की कार्रवाई को पूर्ण करने यह तो निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जवानों की समस्याओं का निस्तारण हेतु बताया गया। रेस्क्यू के दौरान सभी जवान बेहतर प्रदर्शन करें, इसके लिए कंपनी प्रभारियों को रेस्क्यू टीमों का निरीक्षण कर उन्हें प्रेरित करने के लिए बताया गया। वर्तमान मानसून सत्र के मध्य नजर मासिक मीटिंग के दौरान एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय पर उपस्थित समस्त अधिकारी एवं रेंज मुख्यालय पर तैनात कंपनियों के समस्त प्रभारी उपस्थित हुए।