राजकुमार शर्मा बने अजमेर संभागीय अध्यक्ष

0
307

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू। महिला सम्मान समारोह में सर्व ब्राह्मण एकता एसोशियन् की कोर मिटींग में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमाशंकर गौतम व संरक्षण महंत श्री सेवा दास जी की सहमति से एवम उपस्थित कार्यकारणी के सभी सदस्यों द्वारा ध्वनि मत से राजकुमार शर्मा निवासी पचेवर तहसील मालपुरा जिला टोंक को अजमेर संभागीय अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया। इस से पूर्व शर्मा ने गौ सेवा हेतु कई संकल्पित कार्य किए गौ सेवा हेतु और सामाजिक कार्यों के विकास में शर्मा ने बहुत प्रयास किया धार्मिक भावनाओं से ओत प्रोत हो कर ब्रह्मण समाज के लिय और गौ सेवा के लिय इन्होंने सदा आगे बढ़ कर कार्य किए समाज और इनके द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं को भली प्रकार से साकार किया इनके निकटतम भामाशाह द्वारा कोरोना काल से अभी तक गौ सेवा में समर्पित रहे समय समय पर हरे चारे व हरि सब्जियों का श्री भोग गौ माता ओ के लिय और समाज के विकास में कई प्रकार की विकट परिस्थितियों में इन्होंने संकटमोचन रूपी कार्य किए। इसलिए राजकुमार शर्मा की समाज और गौ सेवा के प्रति अनंत श्रद्धा और भावनाओं के प्रति इनको गौ सेवा महिला सम्मान व सर्वब्रह्मण एकता एसोशियन ने इनकी दीर्घ आयु एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ एसोशियोसन शर्मा को सम्मान पत्र प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here