रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। वी के सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात के आदेश अनुसार राजस्थान के प्रत्येक जिलों में यातायात शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है। मौजमाबाद तहसील के श्री सूर्या पब्लिक स्कूल मोखमपुरा, ग्राम पंचायत महला के बोराज – जोबनेर रोड अजमेर हाइवे तिराहे पर यातायात के नियमों की जानकारी दी। प्रत्येक जिलों में यातायात शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है समय-समय पर सड़क सुरक्षा अभियान जन जागरूकता अभियान चलाए जाते रहे हैं एवं राज्य सरकार द्वारा दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अथक प्रयास किये जा रहे है। जिलों में यातायात शिक्षा अभियान एवं यातायात शिक्षा नियमों की जानकारी देने हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है जिसमें जयपुर ग्रामीण महलां यातायात पोइंट प्रभारी अरविंद भारद्वाज के द्वारा यातायात शिक्षा सतत अभियान।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुमित गुप्ता के निर्देशानुसार जिले मैं यातायात शिक्षा एवं नियमों की जानकारी दी गई। छात्र छात्राओं तथा बालवाहिनी चालकों को पम्पलेट व बुकलेट वितरित किये गए। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल एवं सुमित गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशानुसार यातायात शिक्षा एवं अभियान चलाया जाकर बच्चों बच्चियों तथा बालवाहिनी चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए अवगत करवाया गया। भारद्वाज ने बताया कि जीवन अनमोल है वाहन चलाते समय लापरवाही नही बरते।

आपकी सुरक्षा करना हमारा धर्म है तेज गति से वाहन नहीं चलाएं ।दुपहिया वाहन चलाते समय अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट का उपयोग करे। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग करे, तथा मोबाईल का उपयोग नही करे। वाहन चलाते समय किसी प्रकार का नशा नहीं करें यातायात के नियमों का पालन करें इस मौके पर सूर्य पब्लिक स्कूल के निर्देशक सूर्य प्रकाश गौड़, विद्यालय व्यवस्थापक शिव नारायण जाखड़ ,गोवर्धन जांगिड़ , समस्त विद्यालय स्टाफ बाल वाहिनी गाड़ियों के ड्राइवर एवं छात्र छात्राएं तथा जोबनेर महला तिराहे पर ट्रक वाहन चालकों ग्रामीणों को यातायत की जानकारी दी इस अवसर पर अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।