रिपोर्ट बाबूलाल पंवार
पाली। सोजत पुलिस उप अधीक्षक डॉ हेमंत कुमार जाखड़ के नेतृत्व में ईद त्यौहार को लेकर शहर में निकाला फ्लैग मार्च सोजत शहर में ईद त्यौहार को लेकर पुलिस उप अधीक्षक डॉ हेमंत कुमार जाखड़ के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च निकालकर ईद का त्योहार शांति एवं सोहार्द पूर्ण मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च शहर के पुलिस थाना से रवाना होकर शहर के मुख्य बाजार धान मंडी सब्जी मंडी से प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला गया इस दौरान सोजत उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़, पुलिस उप अधीक्षक डॉ हेमंत कुमार जाखड़ ने आमजन से सोशल मीडिया पर तत्परता बरतने की अपील की एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने को लेकर आज्ञ किया। इस मौके पर फ्लैग मार्च में सोजत थानाधिकारी जसवंत सिंह राजपुरोहित मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी मोहन सिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व आरएसी के जवान मौजूद रहे।