रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू । मोजमाबाद पुलिस थाना के अंतर्गत महला ग्राम पंचायत से गुजर रही नेशनल हाईवे पर आवारा पशु आने से दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहने के कारण और पुलिस चौकी महला प्रभारी जगदीश प्रसाद शर्मा ने पशुधन मालिकों को समझाइश कर अपने पशु दोनों को हाईवे से दूर रखने और हादसे जानकारी देकर समझाइश की इस अवसर पर चौकी प्रभारी जगदीश प्रसाद शर्मा ने आम जनों से अपील कर अपने – अपने पशु धनो को हाईवे के नजदीक नहीं आने के लिए पाबंद किया। जगदीश प्रसाद शर्मा चौकी इंचार्ज ने बताया कि पशुधन गाय बकरी भैंस को रोड पर नहीं लाने खुला नहीं छोड़ने बाबत चराने वालों को समझाइश करते हुए गाय बकरी भैंस को रोड पर नहीं जाने दे खुला नहीं छोड़ आए दिन पशु के कारण दुर्घटनाएं हो रही है उसके बारे में लोगों को जागरूक किया सावधानी रखने के लिए बताया गया। शर्मा ने समझाइश करते हुए कहा कि आए दिन पशुधन के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाएं हो रही है जिसके लिए लोगों को सावधानी रखने हेतु पशु खुला नहीं छोडे। इस अवसर पर कांस्टेबल महेश कुमार, अरविंद कुमार तथा ताराचन्द साथ रहे।