रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। अजमेर जिले के अराईं क्षेत्र के बंधन कोन्नगर संस्था की शाखा में स्वास्थ्य सहायिका की मासिक रिफ्रेशर बैठक का आयोजन शुक्रवार को हुआ। बैठक में अराईं क्षेत्र के बीसीएमओ अनुज कुमार ने स्वयंसेवकों के साथ एनीमिया व महामारी प्रबंधन पर चर्चा की, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी बातों पर विशेष जानकारी दी गई और स्वयंसेवको व बंधन के काम की सराहना की। इस दौरान बंधन कोन्नगर संस्था ने सभी स्वास्थ्य सहायिका को साड़ी वितरण बीसीएमओ अनुज कुमार द्वारा कराया। इस दौरान बंधन शाखा प्रबंधक गायत्री व सुनीता चौधरी उपस्थित रहे।