रिपोर्ट मुकेश कुमार
सांभर। उपखंड पत्रकार संघ सांभरलेक (रजिस्टर्ड ) की रेनवाल ईकाई की बुधवार को श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर परिसर में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में रेनवाल ईकाई की कार्यकारिणी का गठन एवं सामाजिक रूप से जनहित के कार्य करने के बारे में चर्चा की गई। संघ की कार्यकारिणी में जगदीश सब्बल को मंत्री मनोनीत किया गया। उपखंड पत्रकार संघ सांभरलेक (रजिस्टर्ड ) के अध्यक्ष आनंद प्रकाश वर्मा के निर्देश के बाद मीटिंग में संघ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए किशनगढ़ रेनवाल नगर पालिका क्षेत्र पत्रकार संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार बिडसर ने रेनवाल पत्रकार संघ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से नवीन कुमावत व विष्णु व्यास को उपाधक्ष्य पद पर मनोनीत किया।

वहीं जगदीश सबल को मंत्री पद पर रखा गया। संजय कुमावत को संगठन मंत्री के तौर पर नियुक्त किया। विष्णु जाखोटिया को कोषाध्यक्ष एवं मूलशंकर पारीक को प्रवक्ता, द्वारका प्रसाद सरोज को कार्यकारी सदस्य बनाया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला एवं साफा बंधवा कर स्वागत करने के बाद मुंह मीठा करवाया गया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने एकस्वर में कहा कि उन्हें जो पदभार दिया गया है, वे उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे।