पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डॉ. गुरप्रीत कौर से रचाई शादी

0
182

(न्यूज एजेंसी)

पंजाब। सीएम भगवंत मान डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ सीएम आवास में फेरे लिए। अरविंद केजरीवाल ने पिता की तो राघव चड्ढा ने भाई की रस्में निभाईं। शादी में मान और गुरप्रीत के परिवार के अलावा केजरीवाल का फैमिली भी शामिल हुआ। राजस्थान प्रदेश कार्यालय से आप नेता भानु खोरवाल ने बताया कि इस मुबारक मोके पर कार्यालय में खुशी का माहौल था और सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई देकर पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भंगवतमान जी को नव वैवाहिक जीवन कि शुभकामनाएं प्रेषित की।32 साल की गुरप्रीत भगवंत (उम्र 48) से 16 साल छोटी हैं। दोनों की मुलाकात लगभग चार साल पहले हुई थी। भगवंत की यह दूसरी शादी है।

पहली वाइफ से उन्होंने 2015 में डाइवोर्स ले लिया था। पहली शादी से मान के दो बच्चे दिलशान (17) और सीरत (21) हैं और मां के साथ अमेरिका में रहते हैं। मां हरपाल कौर ने बेटे भगवंत मान और बहू डॉ. गुरप्रीत कौर को आशीर्वाद दिया। मां के कहने पर ही मान ने दूसरी शादी की है। भगवंत ने शादी में सिल्क का गोल्डन कलर का कुर्ता पायजामा पहना था। पगड़ी पीली कलर की थी। इस पर मोती और कलगी थी। सीएम हाउस में आनंदकारज के दौरान लावां फेरे से पहले बैठे मान, केजरीवाल, राघव चड्ढा और परिवार के लोग। सीएम हाउस में आनंदकारज के दौरान लावां फेरे हुई। शादी की सभी रस्में सीएम आवास में हुईं। इसमें बेहद करीबी लोग शामिल हुए।

आनंदकारज के लिए जाते समय मान का मजाकिया अंदाज भी दिखा। असल में जब दुल्हन की बहनों ने उनका रास्ता रोका तो मान ने उन्हें अंगूठियां दीं। इसके बाद मान ने रिबन काटने के लिए कैंची मांगी तो उनकी सालियों ने कहा कि वह नहीं लाए। इस पर मान ने मजाकिया लहजे में कहा कि अपना इक्विपमेंट लेकर नहीं आए। हालांकि इसके बाद उन्हें कैंची दी गई। रिबन काटकर वह आनंदकारज के लिए आगे बढ़े। डॉ. गुरप्रीत कौर मूल रूप से हरियाणा के पिहोवा के वार्ड 5 स्थित तिलक कॉलोनी की रहने वाली हैं। उन्होंने अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई की है। वह अब राजपुरा में रहती हैं। गुरप्रीत के साथ भगवंत की बहन की अच्छी दोस्ती है। इसी कारण मान का परिवार गुरप्रीत को अच्छी तरह जान पाया। भगवंत और गुरप्रीत की 2019 में पहली बार मुलाकात हुई थी। उस समय मान संगरूर से एमपी थे। वे मान के CM सीएम के शपथ समारोह में भी दिखाई दी थीं।

सीएम भगवंत मान की पहली वाइफ इंद्रप्रीत कौर से रिश्ते पॉलिटिक्सकी वजह से खराब हुए थे। उन्होंने 2014 में संगरूर लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा। तब उनकी पहली वाइफ इंद्रप्रीत कौर ने प्रचार भी किया था। हालांकि अगले ही साल रिश्ते बिगड़ने लगे। सीएम मान का कहना था कि वह परिवार को समय नहीं दे पा रहे थे। फैमिली और पंजाब में से उन्होंने पंजाब को चुना, जिसके बाद 2015 में उनका डाइवोर्स हो गया। वाइफ बेटा-बेटी को लेकर अमेरिका चली गई। सीएम मान की वाइफ रहीं डॉ. गुरप्रीत कौर अपनी तीन बहनों में सबसे छोटी हैं। उनकी बड़ी बहन नीरू की शादी अमेरिका में हुई है। दूसरी बहन जग्गू ऑस्ट्रेलिया में अपने फैमिली के साथ रहती हैं। गुरप्रीत कौर के पिता इंद्रजीत सिंह के पास कनाडा की नागरिकता है। उनकी माता राज हरजिंद्र कौर गृहिणी हैं।

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को चंडीगढ़ में मेहमानों की सीमित संख्या के बीच सादे ढंग से शादी की । पंजाब सीएम हाउस में हुए इस कार्यक्रम के दौरान दूल्हा बने भगवंत मान कभी अपने पुराने अंदाज में मजाक करते दिखे तो कभी भावुक नजर आए। इस दौरान सीएम की डॉक्टर दुल्हनिया गुरप्रीत कौर पूरे समय खुश नजर आईं।शादी की रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन बनी गुरप्रीत कौर ने खुद हसबैंड भगवंत मान के साथ फोटो ट्वीट की। उन्होंने इस पल को यादगार बनाने के लिए सभी का शुक्रिया भी अदा किया। समारोह में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो दिल्ली के सीएमअरविंद केजरीवाल अपनी वाइफ सुनीता और बेटी के साथ शामिल हुए। आप के राज्यसभा एमपी संजय सिंह और राघव चड्ढा भी सपरिवार समारोह में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here