कलवाड़ा सरपंच सहित 15 लोगों के खिलाफ महिंद्रा सेज ने करवाया दीवार तोड़ने का मुकदमा दर्ज

0
231

रिपोर्ट महेश कुमावत/रितीक सिरोहीया

बगरू। कलवाड़ा में स्थित महिंद्रा सेज में अभी थोड़े दिनों पहले ही ग्रामीणों की विधायक के पास गुहार लगाने पर दीवार तोड़कर 2 वर्षों से बंद पड़ा रास्ता खुलवाया था।लेकिन महिंद्रा सेज के अधिकारी विमल मिश्रा ने कलवाड़ा सरपंच रामदयाल वर्मा सहित कुल 15 लोगों पर दीवार तोड़ने का केस दर्ज करवाया। विमल मिश्रा ने बताया कि यह कंपनी आर्थिक एवं डोमेस्टिक के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कंपनी है और कहा कि यह कलवाड़ा ग्राम द्वारा जमीन को लीज लीड 27 सितंबर 2006 को जयपुर विकास प्राधिकरण को यह जमीन लीज लीड पर दी थी और जयपुर विकास प्राधिकरण ने इस जमीन को महिंद्रा सेज को आवंटित करवाया जिस पर इतने दिनों से सेज का शांतिपूर्ण तरीके से कब्जा जमाए हुए रखा था। महिंद्रा सेज के अधिकारी ने शनिवार को कलवाड़ा सरपंच रामदयाल वर्मा, रामनारायण रेगर संयोजी राम देवदा कन्हैया लाल गुर्जर हर्षा यादव ओम प्रकाश माली गीताराम मीणा भगवान सहाय चौधरी सहित कुल 15 लोगों पर केस दर्ज कराया और बताया कि सेज के कर्मचारियों कोहथियारों द्वारा डराने धमकाने का प्रयास किया। कलवाड़ा सरपंच के साथ यहां के निवासी जेसीबी लेकर आए और 46 फीट लंबी दीवार को तोड़ दिया गया जिससे महिंद्रा सेज को काफी नुकसान हुआ। महिंद्रा सेज ने मामले के बारे में बगरू थाने में केस दर्ज करवाया और अब पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here