उदयपुर कन्हैयालाल दर्जी हत्याकांड: सर्व हिन्दू समाज ने पैदल मार्च निकालकर सौंपा ज्ञापन

0
172

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू। उदयपुर में कन्हैया लाल दर्जी की तालिबानी आतंकी तरीके से की गई हत्या के विरोध में आज शुक्रवार को दोपहर मौजमाबाद पंचायत समिति क्षेत्र के सर्व हिंदू समाज के लोगों ने मोजमाबाद पंचायत समिति कार्यालय से तहसील कार्यालय तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाला। मोजमाबाद प्रधान उगंता सुकरिया के नेतृत्व में सर्व हिंदू समाज के लोगों ने तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर कन्हैया लाल दर्जी के हत्यारों को फास्ट ट्रैक अदालत में केस चला कर फांसी दिलवाने की मांग की गई।

सर्व हिंदू समाज के सैकड़ों लोगों ने मांग की देशभर में कट्टरपंथी तरीके से हो रही घटनाओं को रोकने और पीड़ितों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान उप प्रधान रामधन अहलावत, मोजमाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष घासीराम प्रजापत, पंचायत समिति सदस्य घासी राम मीणा,घासीराम चोपड़ा,भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गणेश सैनी,भाजयुमो अध्यक्ष कृष्ण वीर सिंह,विश्राम जाजुन्दा, अवधेश शर्मा , जिला मंत्री गिर्राज अहलावत,दूदू मंडल महामंत्री अवदेश शर्मा,नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष शिवराज जाजुन्दा,संदीप गुर्जर सहित अनेक लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here