रिपोर्ट राकेश कुमार
दूदू। साखून कस्बे में संचालित श्री बालकृष्ण माध्यमिक विद्यालय के छात्र अनूप वर्मा का जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा कक्षा पांचवीं में प्रवेशार्थ आयोजित परिक्षा 2022 में चयन होने पर अनूप के परिजनों एवं विद्यालय में खुशी की लहर छा गई। अनूप वर्मा ने बताया की सर नियमित रूप से तैयारी करवाते थे। जिसके फलस्वरूप जवाहर नवोदय में चयन हो पाया है। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और विद्यालय निदेशक प्रधानाध्यापक श्रीकांत पारिक व समस्त स्टाफ को दिया।