मॉडल तालाब माचरखानी पर 101 पौधे लगाकर किया वृक्षारोपण, वर्षा जल को संरक्षित करने की आवश्यकता- मामोडीया

0
127

रिपोर्ट मुकेश कुमार

जोबनेर। निकटवर्ती ग्राम पंचायत जोरपुरा जोबनेर के ग्राम माच्छरखानी के मॉडल तालाब पर प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी योजना को लेकर आजादी के महोत्सव पर अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के निर्देशन में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर युवा मंडल अध्यक्ष गिरधारी मामोडीया ने बताया ग्राम माच्छरखानी के मॉडल तालाब पर 101 पौधे लगाकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली। और बताया कि माच्छरखानी मॉडल तालाब में बरसात का काफी पानी एकत्रित होता है। इसमें अभी सरपंच गौरा देवी कुमावत के निर्देशन में नरेगा से 14 लाख रुपए का पक्का निर्माण व मिट्टी खुदाई का कार्य किया गया था अभी इसमें और डिजिटलाइज तरीके से पक्के निर्माण पर पिचिंग कार्य की आवश्यकता है। इसको मॉडल तालाब बनाने पर अमृत सरोवर योजना में चयन करने से ग्राम माच्छरखानी की ढाणियों व सैकड़ों लोगों को को काफी फायदा होगा पानी का जलस्तर भी बढ़ेगा और आसपास के जानवरों पक्षियों के लिए हर समय पानी मिलेगा। और इसकी गहराई और पाल का निर्माण करने से यहां पर एक ओपनवेल कुआं का निर्माण किया गया है उस कुएं में हर समय पानी मिलने से आसपास के गांव में पानी की सप्लाई की जा सकेगी।।इस मौके पर सरपंच गौरा देवी कुमावत ,उपसरपंच गोपाल लाल जाखड़, युवा मंडल अध्यक्ष गिरधारी मामोडिया, समाजसेवी रमेश जाखड़, आनंदी लाल कुमावत, सरवन जाखड़ ,जितेंद्र किसनावत, रिटायरमेंट सैनिक मुकेश जाखड़ ,राज कमल वर्मा , झमकू देवी, बिरधि देवी ,मंजू देवी ,शायरी देवी, विमला देवी, माली देवी , हुकुमराज वर्मा , राकेश चौधरी सहित सैकड़ों महिला-पुरुष , यूवा साथी उपस्तिथि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here