बगरू पुलिस ने 9 नकबजनो को किया गिरफ्तार, दिन में रेकी कर रात को देते चोरी की वारदातो को अंजाम

0
306

रिपोर्ट महेश कुमावत/रितीक सिरोहीया

बगरू। दिन में रेकी कर आरोपित रात को आस पास में स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में चोरी की वारदातो को अंजाम देते थे। चोरी किए गए सामान को किसी अन्य स्थान पर छिपा देते थे। फिर इसे बाद में अपने साथीयो को देते और चोरीशुदा कपड़ो को क्षेत्र की विभिन्न दुकानों पर बेचते थे। टीम ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से टीम ने करीब 22 हजार मीटर कपड़ा, हजारो रूपयो की नगदी और मोबाइल बरामद किए गए। वंदिता राणा (आईपीएस) पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) ने बताया गया कि 1 जुलाई को वीरेंद्र सक्सेना ने पुलिस थाना बगरू में एक रिपोर्ट पेश की गई । इस रिपोर्ट के अंतर्गत सीएफ 2 मे स्थित एक शिल्पा टैक्सटाइल्स नाम की कंपनी जिसमें रात को चोरी हो जाने का मामला सामने आया। इस मामले की जानकारी होते ही रामसिंह अति पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) के निर्देशन में देवेंद्र सिंह पुलिस आयुक्त बगरू जयपुर( पश्चिम) पर्यवेक्षण में विक्रम सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी बगरू के नेतृत्व में मामले की जांच करना शुरू कर दिया। टीम ने खुलासा करते हुए रामेश्वर प्रजापत उम्र 24 साल निवासी बडी खेड़ा बगरू पृथ्वीराज रेगर पुत्र कैलाश चंद रेगर उम्र 24 साल रेगरो का मोहल्ला बगरू रवि मुंडोतिया पुत्र हनुमान सहाय मुंडोतिया उम्र 20 निवासी रेगरो का मोहल्ला बगरू विष्णु खाजोतिया पुत्र विनोद खाजोतिया उम्र 20 साल निवासी सावा की बगीची रेगरो का मोहल्ला बगरू महावीर नाथ योगी पुत्र किशन लाल योगी उम्र 26 साल निवासी हर जसपुरा काछोला भीलवाड़ा नंदकिशोर वैष्णव पुत्र राधेश्याम वैष्णव उम्र 26 साल निवासी हर जसपुरा काछोला भीलवाड़ा दीपक उर्फ दीपू रेगर पुत्र हनुमान सहाय रेगर उम्र 23 निवासी रेगरो का मोहल्ला बगरू आशीष सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह उम्र 21 निवासी बजरंग सिटी कृष्णा विहार बगरू अजय सोनवाल पुत्र देवेंद्र सिंह उम्र 24 रेगरो का मोहल्ला बगरू ,,बगरू थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड पर लिया गया तो उन सबने माना कि चोरी की लगभग 2 वर्षों से इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आरोपियों ने बताया कि इस साजिश में और भी साथी सम्मिलित है। जो कि लगभग 20 लोगों का समूह है।इसमें बताया की चोरी किए हुए कपड़े बगरू में अरशद खान व बबलू छिपा उर्फ कल्लू छिपा को बेच देते थे। आरोपियों द्वारा चोरी की वारदातों को कबूल करते हुए कहा कि वह एक-दो दिन तक चोरी करने की प्लानिंग करते थे और फिर बाद में उस वारदात को अंजाम दे देते थे इनके पास से पुलिस ने लाइटर गन गैस कटर व अन्य चोरी करने के काम में लिया जाने वाला सामान बरामद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here