
रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। कस्बे के गणेश मंदिर से गुरूवार को श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में ध्वज पूजन व बाबा श्याम के जयकारो के साथ खाटू धाम के लिए 32वी पैदल यात्रा ने प्रस्थान किया। श्री श्याम मित्र मंडल दूदू के तत्वावधान में पदयात्रा दूदू से प्रस्थान कर नरैना, फुलेरा, खंडेल, भैसलाना, रेनवाल,पचार होते हुए 10 जुलाई को को खाटू धाम पहुंचेगी। जहां रात्रि विश्राम व सत्संग का आयोजन होगा। पदयात्रा में श्याम मित्र मंडल के राजेन्द्र धनोपिया, त्रिलोक सांखला,वीरेन्द्र पारीक, नारायण साहू व नरेश खारोल सहित अनेक श्याम प्रेमी शामिल हुए।