रिपोर्ट मुकेश कुमार

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल एवं सुमित गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशानुसार यातायात शिक्षा एवं अभियान चलाया जाकर बच्चों बच्चियों तथा बालवाहिनी चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए अवगत करवाया गया। अरविंद भारद्वाज ने बताया कि जीवन अनमोल है वाहन चलाते समय लापरवाही नही बरते। आपकी सुरक्षा करना हमारा धर्म है तेज गति से वाहन नहीं चलाएं।

दुपहिया वाहन चलाते समय अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट का उपयोग करे। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग करे, तथा मोबाईल का उपयोग नही करे। वाहन चलाते समय किसी प्रकार का नशा नहीं करें यातायात के नियमों का पालन करें इस अवसर पर ज्योति महिला विश्वविद्यालय के डायरेक्टर वेदांत गर्ग हेमलता, भूपेंद्र सिंह, शंकर सिंह शेखावत सिक्योरिटी ऑफिसर, नरेंद्र सिंह ट्रांसपोर्ट मैनेजर ने यातायात के नियमों का पालन करने पर बल दिया। इसी प्रकार राजकीय सीनियर सेकेंडरी उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यालय प्रांगण में भी बालक बालिकाओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी।