जनसुनवाई में कलक्टर मेहता ने ग्रामीणों की सुनी समस्याए, तेज बारिश मे कलेक्टर मेहता पहुंचे जन सुनवाई मे

0
312

रिपोर्ट बाबूलाल पंवार

सोजत रोड। पंचायत समिति सोजत की ग्राम पंचायत भैसाणा में जिला कलक्टर नमित मेहता ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई से पूर्व बारिश का दौर शुरू हो गया तेज बारिश के कारण लगे टेंट नीचे गिर गए ,लेकिन प्रशासन द्वारा विद्यालय भवन के हॉल में तुरंत व्यवस्था कर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करवाया। जिला कलेक्टर मेहता तेज बारिश में जन सुनवाई के लिए ग्राम पंचायत भैसाना पहुंचे। जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याएं रखी गई, जिसमें भेसाना गांव से सोजत रोड तक डामरी कृत सिंगल रोड की चौड़ाई बढ़ाने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों की कमी सहित कई समस्याओं से कलेक्टर को ग्रामीणों ने अवगत करवाया। इस पर कलेक्टर ने नमित मेहता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर इन समस्याओं का अति शीघ्र निराकरण करने का आदेश दिया। वही जर्जर अवस्था के भवन मरम्मत से संबंधित ग्राम विकास अधिकारी व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित किया। जन सुनवाई के पश्चात कलेक्टर मेहता ने विद्यालय में बने बास्केटबॉल मैदान वॉलीबॉल मैदान वह रेलवे ट्रैक का अवलोकन किया इस दौरान मेहता ने बास्केटबॉल खेली व खेल मैदान में व्यवस्थाओं को देखकर संतुष्टि जाहिर की।‌जनसुनवाई कार्यक्रम में सोजत उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़, सोजत तहसीलदार रवि शेखर, विकास अधिकारी डॉ सुनीता परिहार, सोजत रोड थाना अधिकारी ऊर्जा राम, ग्राम पंचायत भैसाणा सरपंच उमराव कवर, ग्राम प्रसार अधिकारी महिपाल सिंह लखावत,आर आई कमलेश मीणा,रघुनाथ सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here