रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। कस्बे में नरैना रोड़ पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बदमाशो ने राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालय को निशाना बनाकर दरवाजे व खिडकी तोडकर छत के पंखों के साथ ही काफी संखया मे पुस्तकालय से ज्ञानवर्धक, प्रतियोगी व महापुरुषों की जीवनी से संबंधित पुस्तकें चुराकर ले गए। जानकारी के अज्ञात चोर सार्वजनिक पुस्तकालय के आगे की खिड़की व पीछे बने प्लाईवुड के दरवाजे को तोडकर अंदर घुस गए तथा अंदर लगे 6 छत के पंखे व करीब एक दर्जन कांच की अलमारियों के लगे शीशो को क्षतिग्रस्त कर काफी संख्या में अलमारियों में बच्चो के पढने के लिए रखी करीब 500 ज्ञानवर्धक पुस्तकों के साथ ही प्रतियोगिता व महापुरुषों की जीवनियों से संबंधित पुस्तकों व दस्तावेजों को चुराकर ले गए। इतना ही बदमाशो ने पुस्तकालय मे लगे फर्नीचर को तोड डाला।

चोर पुस्तकालय के पीछे की दीवार को तोडकर सामान लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना का पता तब चला जब सहायक कर्मचारी लोकेश पुस्तकालय के दरवाजे खोलने गया। जिसकी सूचना कर्मचारी ने स्कूल के प्रधानाचार्य रवि शंकर दायमा व पुस्तकालय प्रभारी दामोदर पारीक को दी। उधर, सूचना पर दूदू थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना किया। इस संबंध में पुस्तकालय प्रभारी दामोदर पारीक ने दूदू थाने में मामला दर्ज कराया है।