राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सर्विस रोडों के शीघ्र दुरस्तीकरण के दिये निर्देश: सांसद भागीरथ चौधरी

0
216

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू। अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के आवास पर किशनगढ क्षैत्र के स्थानीय ग्रामीणों एवं व्यापारियों ने जनसुनवाई के दौरान उपस्थित होकर अजमेर संसदीय क्षैत्र में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 08 के किशनगढ-ब्यावर खण्ड पर स्थित सडक मार्ग एवं सर्विस रोडों पर स्थित गड्डों से आवाजाही में हो रही कठिनाईयों के संबंध में अवगत कराया, वहीं दूसरी ओर बारिश के दिनों में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं मुख्य-मुख्य स्थानों पर स्थापित सर्विस रोडों पर पानी भरने एवं छोटे बडें गड्डों के चलते किशनगढ स्थित मार्बल एरियें के प्रमुख मार्गांे पर आवाजाही रुक सी जाती हैं और जगह-जगह जाम की स्थिती उत्पन्न हो जाती हैं। और जगह-जगह राजमार्ग पर अनावश्यक मिट्टी के होने से वाहन चालको को अनेक कठिनाईयों के साथ-साथ हो रही अनावश्यक दुर्घटनाओं के संबंध में बताया। जिस पर सांसद चौधरी ने तत्काल ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अजमेर प्रोजेक्ट निदेषक अनिल खण्डेलवाल से दूरभाष पर विस्तृत चर्चा कर अजमेर लोकसभा क्षैत्र में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 08 एवं 19 पर स्थित सभी प्रमुख स्थानों, गांवों एवं आवाजाही के प्रमुख रास्तों पर स्थित सर्विस रोडों के गड्डों को दुरस्त कराकर साथ ही अनावश्यक मिट्टी को हटवाकर ग्रामीणों, स्थानीय वासिन्दों, राहगीरों, व्यापारियों एवं मजदुरों को सुगम एवं सुलभ मार्ग की उपलब्धा सुनिष्चित कराने हेतु निर्देषित किया। प्रोजेक्ट निदेषक खण्डेलवाल ने सांसद चौधरी को आगामी 2-4 दिनों में ही उक्त दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित सर्विस रोडों की सफाई एवं गड्डों के दुरस्तीकरण का कार्य करवायें जाने की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here