रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। राजकीय महाविद्यालय दूदू में बीए पार्ट प्रथम वह बीए पार्ट दो के नियमित विद्यार्थियों को प्रवेश नवीनीकरण प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। कार्यवाहक प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी प्रवेश डाक्टर संदीपन कुमार आर्य ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय दूदू में बीए पार्ट प्रथम वह बीए पार्ट दो के तथा बीकॉम पार्ट प्रथम के नियमित विद्यार्थियों को क्रमशः बीए पार्ट द्वितीय एवं बीए पार्ट थर्ड में तथा बीकॉम पार्ट द्वितीय मैं प्रमोत कर दिया गया हैl ऐसे सभी विद्यार्थी जो राजकीय महाविद्यालय दूदू में नियमित रूप से बीए पार्ट प्रथम वह द्वीत्तीय में तथा बीकॉम पार्ट प्रथम में अध्ययन कर रहे थे l वे अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार ना करके ईमित्र पर जाकर अगली कक्षा हेतु फीस जमा कराएं l विद्यार्थियों का अगली कक्षा में प्रवेश पूर्णत:अस्थाई है एवं राज्य सरकार द्वारा प्रवेश संबंधी लिए गए निर्णय के अधीन रहेगा l फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है।