डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

0
156

रिपोर्ट मुकेश कुमार

जयपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष में नेहरू युवा केंद्र जयपुर के द्वारा युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में सी एम गोरा हॉस्पिटल अजमेर रोड जयपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव डॉ कैलाश वर्मा, जयपुर जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, जिला अध्यक्ष रामानंद गुर्जर, सरपंच संघ अध्यक्ष मोजमाबाद रामजीलाल निठारवाल, सीएम गौरा हॉस्पिटल के निदेशक एन के गोरा, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र महेंद्र सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे। अतिथियों ने डॉक्टर मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर उनका हौसला अफजाई कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक शिवराज जाजुन्दा एवं कुलदीप वर्मा ने बताया कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121 वी जयंती पर संपूर्ण भारत वर्ष में 633 जिलों में नेहरू युवा केंद्र संगठन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) भारत सरकार की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव पर जगह-जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दोरान जयपुर के सी एम गोरा हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सैकड़ों युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें 197 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 156 लोगों ने रक्तदान कर डॉ. श्यामा मुखर्जी के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए रक्तदान महादान से युवाओं को प्रेरित किया। शिविर के दौरान पंचायत समिति सदस्य कमल डागर, नेहरू युवा केंद्र से बाबूलाल वर्मा, महेंद्र जांगिड़, लोकेश बुनकर,एडवोकेट मांगीलाल चौधरी, प्रमोद कुमार शर्मा, मोहनलाल जाट, दिनेश कुमार चौधरी, संपत सिंह राठौड़ मनोज सिंह सहित सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान कर शिविर में बढ़ चक्कर भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here