
रिपोर्ट राकेश कुमार
दूदू। प्रवेशोत्सव अभियान के तहत ग्राम लदेरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता रैली निकालकर सरकारी स्कूलों में दाखिले का आह्वान किया। रैली को प्रधानाचार्य अशोक कुमार यादव ने हिरालाल चौधरी के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रवेशोत्सव दल एवं सभी छात्र-छात्राओं ने गांव में भ्रमण कर सरकारी विद्यालय की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। रैली में छात्र छात्राओं ने तख्तियां थामे नारे लगाकर आमजन को शिक्षा का महत्व बताते हुए बालक बालिकाओं को स्कूल में प्रवेश दिलाने का संदेश दे रहे थे। इसके बाद 10 वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान प्रधानाचार्य यादव ने कहा कि आज के युग में शिक्षा का काफी महत्व है। सरकार ने भी बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित कर रही है। यह जानकारी विद्यालय के व्याख्याता दिपक कुमार वर्मा ने दी।