रिपोर्ट राहुल गौतम
दूदू। कस्बे में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अच्छे जमाने की आस लगाए बैठे किसानों ने मूँगफली के महंगे दाम चुकाकर खेतों में बुवाई की, लेकिन कई किसानों के खेतों में बुवाई के बाद भी बीजों के अंकुरित नहीं होने से किसानों के पैरों तले जमीन खिसक गई है। ऐसे में किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इसको लेकर किसानो ने बीज विक्रेता एवं फर्म सहित कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन कर कार्रवाई करवाने की माँग के साथ ही मुआवजा दिलवाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार किसान कजोड रियाड ने सहित अन्य किसानो ने श्री बालाजी सीड्रस लिंग रोड बगरु सीताराम कुमावत की दुकान से नक्शोन सीड्रस नाम से मूँगफली का बीज खरीदकर अपने खेत में बुवाई की। लेकिन बुवाई के कई दिनों बाद भी खेत में बोया बीज नही उगने से किसानो के खेत खाली रह गये। वहीं उन्हें बीज खरीदने बुवाई करने को लेकर लाखो रुपए खर्च करने से आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा। क्षेत्र में इसी तरह के बहुत से मामले हैं, जिसमें किसान फसलों की बुवाई के बाद अंकुरित नहीं होने से परेशान है। किसानों ने बताया श्री बालाजी सीड्रस बगरु की दुकान से खरीदा गया बीज नकली होने से उनके खेत खाली रह गया है, ऐसे में उन्हें खरीफ की फसलों से वंचित होना पड़ेगा। किसान प्रधान नील, मूलचंद रणवा, भँवर नील, बजरंग नील, भँवर लाल भामु, छोटूराम नील, सागर रियाड, नंदाराम रणवा, दयाल, रामस्वरूप नील, राजु नील आदि किसानो ने बताया यदी जल्द ही समस्या का समाधान नही किया गया तो कम्पनी व विक्रेता के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी। किसानो का कहना है कि बुआई करने में काफी मेहनत हुई है। लेकिन बीज नही उगने से बुआई भी बेकार चली गई। किसानो को अब दुबारा बुआई करनी पड़ेगी। बीज खरिदने के लिए किसानो के पास पेसे नही है। किसानो ने राशि वापस दिलवाने की मांग की है। किसानों ने बताया कि खरीफ की फसल की बुवाई के लिए श्री बालाजी सड्र्स दुकान बगरु से मूँगफली की बुवाई के लिए 44 हजार आठ सो रुपए का बीज खरीदा, लेकिन बुवाई के बाद बीज के अंकुर नहीं निकलने से हमारे खेत खाली रह गए हैं।