आंगनबाड़ी केंद्रों का अभाव: जर्जर दिवारो के सामूहिक भवन की छत के नीचे अक्षर ज्ञान सीख रहे नौनिहाल

0
254

रिपोर्ट विजय मीणा

दूदू/मंमाणा। पंचायत मुख्यालय पर आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों के अभाव में सामुदायिक भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों पर दरारे आ रखी है। बरसात के मौसम में इन नौनिहालों का भविष्य खतरे में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत मुख्यालय मंमणा पर दो आंगनबाड़ी केंद्र भवन के अभाव में सालों से सामुदायिक भवनों में संचालित है। यह सामुदायिक भवन अब जर्जर अवस्था में हो गए हैं इनमें दरारे पड़ रही है बरसात के मौसम में पानी अंदर गिरता है। यदि समय रहते जबाबदार इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नगीना चौधरी, सुशीला चौधरी का कहना है कि हमने समय-समय पर हमारे विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवा दिया इस बारे में परंतु कोई भी ध्यान नहीं देता। यदि भवन के अभाव में ऐसे ही जर्जर अवस्था के भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित रहे तो नौनिहालों का भविष्य खतरे में है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

इससे कोई इंकार नहीं कर सकते। कार्यकर्ताओं का कहना भी है कि बरसात के मौसम में हमको बच्चों को अपने घर पढ़ना पड़ता है। जवाब दारो की यह ड्यूटी है कि इस ओर ध्यान देना चाहिए। उधर इस बारे में महिला बाल विकास की सुपरवाइजर का कहना है कि “हमसे विभाग जर्जर अवस्था में संचालित केंद्रों की सूची मांगते हैं हमने यहां के जर्जर भवनों में संचालित केंद्रों की सूची विभाग को भेज रखी है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई, यदि कहीं निजी भवन मिल जाता है तो उसमें हम किराए से केंद्र संचालित कर सकते हैं यह बात मैंने कार्यकर्ताओं को अवगत करवा दी है-कृष्णा वर्मा सुपरवाइजर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here