रिपोर्ट बाबूलाल पंवार
पाली। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए करीब 02 लाख रूपये की कीमत के 69.800 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर घटना में प्रयुक्त वाहन होण्डा सिटी कार जप्त किया गया। पाली जिला पुलिस अधीक्षक पाली डॉ. गगनदीप सिंगला आईपीएस ने बताया कि जिले मे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली बुगलाल मीणा, आर०पी०एस० के सुपरविजन में वृताधिकारी जैतारण सुखराम विश्नोई आरपीएस के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना सेन्दवा मनोज कुमार सामरिया उ०नि० मय टीम द्वारा 3 जुलाई को नाकाबंदी के दौरान एक वाहन होण्डा सिटी कार द्वारा तस्करी कर ले जाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के चार बोरों में से कुल 69.800 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। कार चालक ढोडा पोस्त तस्कर रावली टाटगढ़ अभयारण्य के घने जंगलों एवं अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। जिसकी तलाश जारी हैं। अवैध डोडा पोस्त तस्करी में प्रयुक्त कार को जप्त किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज अनुसंधान जारी है।