ओमेक्स सिटी के विला में चोरी के मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश

0
180

रिपोर्ट महेश कुमावत/रितिक सिरोहिया

बगरू। ओमेक्स सिटी के विला में पुलिस ने चोरी के मामले का किया पर्दाफाश। पुलिस ने चोरी के मास्टर माइंड आरोपी को किया गिरफ्तार और चोरी किया गया सामान पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस टीम को कड़ी मस्कत करने के बाद आरोपी को हिरासत मे लिया। रामसिंह अति पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) ने बताया कि 1 जुलाई को विवेक कुमार कोडा निवासी शास्त्री नगर जयपुर ने अपने पीड़ित भाई के कहने पर बगरू थाना जयपुर में मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई जोधपुर में एसबीआई बैंक में कार्यरत है और उसका विला ओमेक्स सिटी बड़ के बालाजी स्थित है जिसमें सेनेटरी के सामान चोरी हो जाने का मामला दर्ज करवाया और मामले की जानकारी होते ही देवेंद्र सिंह पुलिस आयुक्त बगरू जयपुर( पश्चिम) पर्यवेक्षण में विक्रम सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी बगरू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जो कि क्षेत्र मे होने वाली वारदातो पर कड़ी निगरानी रख सके। पुलिस को सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी जिसमें सूचना मिलने पर अभियुक्त मुकेश मीणा पुत्र छोटू राम मीणा उम्र 27 साल निवासी नरेना को बगरू पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। अभियुक्त से सेनेटरी का चोरी किया गया सामान और चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल बरामद की गई व आरोपी से अन्य चोरी का सामान भी बरामद किया गया। आरोपी के साथ शामिल अन्य व्यक्ति और अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here