रिपोर्ट मुकेश कुमार
जयपुर। कोटपुतली थाना पुलिस ने अवैध फायर आर्म्स हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से दो फायर आर्म्स हथियार एक पिस्टल व एक देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद कर अवैध फायर आर्म्स हथियारों के परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जप्त की गई। जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक उमेश चंद्र दत्ता आईपीएस एवं जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल आईपीएस द्वारा अवैध फायर आर्म्स रखने वालों के खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये थे जिसकी पालना में कोटपुतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विधा प्रकाश आरपीएस अतिरिक्त के निर्देशन में एवं कोटपुतली वृत्ताधिकारी डॉ. संध्या यादव आरपीएस के सुपरविजन में कोटपुतली थानाधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मंगलवार को कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुये विश्वसनीय सूत्रों से आसूचना संकलन कर मुलजिम पवन उर्फ पंखिया व ब्रजेश गुर्जर उर्फ पंच को एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस व मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तारशुदा दोनो मुलजिमान आपराधिक श्रेणी के व्यक्ति है जिनके खिलाफ पूर्व मे भी गंभीर आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है, जिनके खिलाफ आम आदमी शिकायत करने से कतराता है। टीम द्वारा किये गये प्रयास उच्चाधिकारियों द्वारा प्रदत निर्देशों की पालना में गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर जानकारी की गई तो दो जवान उम्र के बदमाश लडको द्वारा अवैध फायर आर्म्स सहित मोटरसाईकिल लेकर कोई संगीन वारदात करने की फिराक में गोपालपुरा में घूमना ज्ञात हुआ जिस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों मुलजिमान को डिटेन करना चाहा तो मुलजिमान मोटरसाईकिल पटककर भागने लगे जिनको कानि. पप्पूराम, संजय ने पीछा कर बामुश्किल पकडकर काबू किया।