रिपोर्ट बाबूलाल पंवार
पाली। जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गगनदीप सिंगला के निर्देश से जिले में चोरियों नकबजनी की वारदात के खुलासे के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रानी थाना क्षेत्र के सोमेशर गांव में एक होटल माजीसा में हुई लाखों रुपए के जेवरात चोरी नकबजनी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश से रानी थाना अधिकारी हिंगलाज दान द्वारा होटल माजीसा में चोरी की वारदात का मुख्य आरोपी सुमेरपुर के खिवाँदी ग्राम निवासी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शातिर चोर होटल में ही काम करने वाला नौकर ही निकला। महंगे शौक एवं मौज पूरा करने के लिए उसने अपने होटल को ही निशाना बनाकर लाखों रुपए के गहने और जेवरात चुराकर फरार हो गया। पुलिस द्वारा गहन अनुसंधान आसपास सीसीटीवी फुटेज ओर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर चोरी किए हुए माल की बरामदगी के प्रयास में जुटी है।