विधायक गंगा देवी ने पांच साल से बंद पडा रास्ता खुलवाया

0
145

रिपोर्ट महेश कुमावत /रितिक सिरोहीया

बगरू। कलवाड़ा में सालो से बंद पडा रास्ता विधायक ने खुलवाया। महिंद्रा सेज ने दीवार चुनकर किया था मुख्य रास्ता बंद। इस रास्ते को विधायक ने खुलवाकर आम लोगों के लिए पहले जैसी व्यवस्था की शुरुआत करा दी है। महिंद्रा सेज की दीवारों पर विधायक के कहने पर बुलडोजर चले तो वहां पर उपस्थित लोगों में विधायक के प्रति प्रेम भावनाए उमड़ी क्योंकि यह रास्ता कलवाड़ा पंचायत क्षेत्र से होकर अजमेर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 52 को जोड़ता था जिसे आखिर विधायक के कहने पर शनिवार शाम के समय पर रास्ते को खुलवा कर आमजन को सीधा आने जाने में राहत प्रदान की जिससे समस्त ग्राम पंचायत कलवाडा के ग्राम वासियों को खुशी हुई। सरपंच द्वारा बताया गया कि यह रास्ता 2017 से महिंद्रा सेज ने दीवारें चुनकर इस रास्ते को बंद किया जा रहा था तब ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत दर्ज भी कराई गई थी लेकिन किसी भी तरह से इसकी जांच नहीं हुई, जिसे ग्राम वासियों द्वारा विधायक से विनती करने पर की यह रास्ता कलवाड़ा से जयपुर अजमेर राजमार्ग को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है इस मार्ग से समस्त पंचायत और आसपास के ग्राम वासियों के लिए एक सुलभ मार्ग है और बताया गया कि महिंद्रा सेज द्वारा निर्माण कार्य कर अपने अधीन कर अपना अदिप्तय जमा कर इस रास्ते को बंद कर दिया जिससे आमजन को आने जाने में परेशानी होती है क्योंकि लोगो को दूर से होकर जाने वाले रस्ते से जाना पड़ता है लोगों ने विधायक से कहा कि इस परेशानी के बारे में कलेक्टर, पटवारी और पुलिस प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई है लेकिन इस घटना के ऊपर किसी भी प्रकार से कोई निर्णय नहीं लिया गया। इस रास्ते को खुलवाने के लिए ग्रामीणों ने भी सेज के अधिकारियों से भी बातचीत की कि रास्ते को बंद ना किया जाए लेकिन किसी तरह का कोई फायदा नहीं हुआ। इस घटना के बारे में जब बगरू विधायक गंगा देवी को अवगत कराया गया तो विधायक ने ग्रामीणों के साथ बुलडोजर लेकर बंद पड़े रास्ते को खुलवाने के लिए घटना स्थल पहुंचे और घंटो की कार्रवाई और कड़ी मस्कथ के बाद ग्रामीणों की राह आसान हुई। विधायक ने उद्योग मंत्री शकुंतला रावत और जेडीए व रीको प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत कर घटना का जायजा लेकर जानकारी ली इसके बाद बुल्डचरो की सहायता से महिंद्रा सेज की दीवार को तोड़कर आमजन के लिए रास्ता खुलवाया और यहां उपस्थित लोगो द्वारा विधायक को सहानुभूति जताई। इस दौरान वहां उपस्थित सरपंच राम दयाल वर्मा, उप प्रधान सीएम भदाला ,व ,प.स. स प्रतिनिधि श्योजीराम देवंदा ,व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।इस दौरान विधायक ने कहा कि सेज के कर्मियों द्वारा हट पूर्वक रवैया अपनाने पर हमने इस रास्ते को अपना कर आमजन के लिए रास्ते को खुलवाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here