दूदू थाना पुलिस ने भेड़ चोरी के मामले का 24 घंटे में किया खुलासा, 3 बदमाश गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त एक पिक -अप गाड़ी जप्त

0
232

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू। दूदू थाना क्षेत्र के गांव उदयपुरिया से 12 भेड़ चोरी हो जाने के मामले को दूदू थाना पुलिस ने गंभीरता से लेते चोरी के मामले का 24 घंटे में ही खुलासा कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी की घटना में प्रयुक्त एक पिक-अप गाड़ी को भी जप्त करने में पुलिस को सफलता मिली है। थाना प्रभारी चेतराम डागर ने बताया के 01 जुलाई की रात को चोरी की सूचना पर मौके पर से साक्ष्य जुटाकर व मुखबिर तंत्र ,सूचना तंत्र की सहायता से भेड़ चोरी के मामले में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और चोरी गई 12 भेड़ो को भी अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद कर लिया।पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से फिलहाल पूछताछ कर रही है ओर कई चोरी की वारदातें खुलने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here