रिपोर्ट राकेश कुमार
दूदू। जयपुर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार दूदू एसडीएम सभागार में उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में दूदू एवं मौजमाबाद पंचायत समिति के अधिनस्थ ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम भूपेंद्र यादव ने समस्याएं सुनकर तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण ग्राम विकास अधिकारी पंचायत प्रसार अधिकारी, पटवारियान सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, चिकित्सा अधिकारी एन.एन.एम. महिला पर्यवेक्षक, पशुधन सहायक, पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, लीड बैंक प्रतिनिधि, बीट कांस्टेबल पुलिस एवं अन्य समस्त विभागों के ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।