रिपोर्ट राजेंद्र गोठवाल
फागी। रेनवाल मांजी थाने के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हरसूलिया में बकरियां चरा रहे गडरिया को गोहंदी रोड के पास स्थित एक कुएं में शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना उसने कस्बे के अन्य लोगों को दी। सूचना पर ग्राम पंचायत हरसूलिया सरपंच दयाल राम सैनी घटनास्थल पर पहुंचे। रेनवाल मांजी थाना पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी पर रेनवाल मांजी थाना अधिकारी हवासिंह मय पुलिस जाब्ते घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। आपको बता दें कि सिविल डिफेंस टीम इंचार्ज मय टीम अशरार अहमद पहुंचकर शव को कुएँ से बाहर निकाला। शव को कुएँ से बाहर निकालने में डिफेंस टीम के जीतू की अहम भूमिका रही। दरअसल बॉडी करीबन 15 दिन पुरानी होने पर मोबाइल फोररेंस यूनिट टीम को बुलाया गया। मिली जानकारी के अनुसार कुएं में मिले शव की शिनाख्त मृत युवक के कपड़ों व पास में मिले आधार कार्ड, मोबाइल फोन व फोटो के अनुसार हरसूलिया निवासी रामजीलाल उर्फ पप्पू मीणा के रूप में की गई। थाना अधिकारी हवासिंह ने बताया कि परिजनों ने थाने में रामजीलाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल रेनवाल मांजी थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।