पुलिस थाना दूदू क्षेत्र मे थार जीप पर फर्जी MLA का स्टीकर लगाकर इलाके में घुमने वाले चालक के खिलाफ कार्यवाही, वाहन थार जीप को किया जप्त

0
255

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू। मनीष अग्रवाल (I.P.S) पुलिस अधीक्षक, जिला जयपुर ग्रामीण के निर्देशन मे व दिनेश शर्मा (RPS) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू व अशोक चौहान (RPS) वृताधिकारी दूदू के निकट सुपरविजन में मन चेतराम डागर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना दूदू ने थाना दूदू इलाके में अवैध वाहनों की चैकिंग व गस्त के दोरान एक काले रंग की थार जीप नम्बर RJ45CT0484 जिसके नम्बर प्लेट के ऊपर लाल पट्टी लगा रखी थी। जिसके सामने के शिशे पर MLA पन्द्रहवी विधानसभा राजस्थान लिखा हुआ स्टीकर लगा हुआ था उक्त जीप के चालक रामवीर चौधरी पुत्र छोटुराम जाति जाट निवासी गोपीपुरा थाना दूदू जिला जयपुर से उक्त थार जीप पर लगे एमएलए स्टीकर के बारे मे पुछा तो स्वयं एमएलए होना नही बताया व जीप पर MLA का स्टीकर लगाना बताया। चालक के पास वाहन के कागजात भी नही मिले। इस पर उक्त थार जीप को धारा 207 एमवीएक्ट में जप्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here