Rajsthan Monsoon Update : राजस्थान में 48 घंटों में मानसून की एंट्री, 15 जिलों में भारी से अति बारिश का अलर्ट

0
475

जयपुर : राजस्थान में 48 घंटों के भीतर मानसून की धमाकेदार एंट्री होने वाली है। इसके चलते 15 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश का जोर पूर्वी राजस्थान के इलाकों पर रहेगा, जबकि पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश होगी। उधर, आंधी-अंधड़ के बीच हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है। मौसम विभाग की माने तो 24 घंटे के भीतर बारिश रफ्तार पकड़ेगी और यह सिलसिला एक सप्ताह तक चल सकता है।

12 डिग्री तक गिरेगा तापमान

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि राजस्थान में अब गर्मी का असर कम हो गया है और कोटा, उदयपुर व जयपुर संभाग में बारिश शुरू हो गई है। अगले 48 घंटे के भीतर मानसून झालावाड़ के रास्ते प्रवेश करेगा और उसके बाद तो तापमान में तेजी से गिरावट दिखाई देगी। मानसून के साथ ही पूर्वी राजस्थान में लगातार तेज बारिश होगी। एक जुलाई से मानसून सक्रिय रहेगा और वर्तमान तापमान में 10 से 12 डिग्री तक गिरावट दर्ज होने की संभावना है।

शेखावाटी पर रहेगा जोर

शेखावाटी के सीकर में सोमवार को हल्की बारिश ने मौसम में तरावट ला दी। उधर, बताया जा रहा है कि 30 जून और एक जुलाई को झुंझुनूं और सीकर में भारी बारिश की संभावना है। जबकि चूरू में हल्की बारिश होगी।

यहां होगी भारी बारिश

29 जून को अजमेर, अलवर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, दौसा, कोटा, टोंक, जयपुर जिला, भरतपुर, धोलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है।

30 जून को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, टोंक, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धोलपुर, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, सीकर में भारी बारिश होगी और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। उधर, पश्चिमी राजस्थान में चूरू, पाली, जोधपुर, नागौर जिले में हल्की बारिश के साथ 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

01 जुलाई को अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, धोलपुर, दौसा, टोंक, जयपुर, झुंझनूं, करौली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, बारां, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़ जिले में भारी से अति भारी बारिश होगी। साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। उधर, पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू, जालौर, पाली व नागौर जिले में हल्की बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here