बड़ा परोपकार बेजुबान पशु-पक्षियों को चारा व दाना-पानी देना ही है-एडीएसपी नवाब खान

0
188

रिपोर्ट मुकेश कुमार

जयपुर। सबसे बड़ा परोपकार बेजुबान पशु पक्षियों को चारा व दाना-पानी देना ही है। यह बात मगलवार को एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवाब खां ने मंगलवार को विरासत हारमोनि , सनलाइट रेजिडेंसी के निवासियों द्वारासमके सहयोग से आयोजित बेजुबान पशु पक्षियों के लिए परिंडे लगे अभियान में मुख्य अतिथि के रूप से शुभारंभ से करते हुए कही। जैन समाज के सर्व समाजसेवी दिनेश कुमार पाटनी( गट्टी)टोंक वालो ने पशु पक्षियों के लिए भोजन , चारा व पानी का प्रबंध किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन गोधा करते हुए अपने उद्बोधन में कहा की पक्षियों को दाना-पानी पिलाने से ग्रहों के अनिष्ट फल से छुटकारा मिलता है और मानसिक शांति प्राप्त होती है। कुंडली में यदि राहु-केतु की वक्र दृष्टि हो तो पक्षियों को बाजरा डालना चाहिए। यदि चंद्र का दुष्प्रभाव हो तो चावल डालना चाहिए। समाज सेविका संगीता जैन ने बताया की हजार मनुष्यों के बजाए हजार मूक जीवों को भोजन कराना अधिक पुण्य का कार्य है। प्रियका, विवेक जैन ने पेड़ पर कसोरा लगाया।

विशिष्ठ अतिथि स्नेहा और सीमा जैन ने कहा कि आज के भागदौड़ के जीवन में हम अपनी ही जरूरतों की जद्दोजहद में परेशान हैं। हमें थोड़ा समय बेजुबान पशु पक्षियों के लिये भी निकालना चाहिये। हेमा जैन ने देश के प्रधानमंत्री ने भी अपने मन की बात में बेजुबान पशु पक्षियों की मदद को आगे आने की बात कही थी। बबिता पाटनी सनलाइट रेजिडेंसी के और हम हर वर्ष गर्मी के मौसम में यह अभियान युद्ध स्तर पर चलाते है। विरासत हार्मोनी , सनलाइट रेजिडेंसी कल्याणपुरा के संरक्षक अरुण जैन ने कहा कि हम इस पुण्य के काम मे भागीदार बनकर खुद को गौरवशाली महसूस कर रहे है। उन्होंने कॉलोनी वासियों से अपील किया कि वे भी इन बेजुबान पशु पक्षियों की मदद के लिए आगे आएं और उनके लिए भोजन व पानी का इंतजाम करें। वहीं संगठन के अध्यक्ष दिनेश कुमार पाटनी( गट्टी ) टोंक ने बताया कि हमारा यह अभियान जारी रहेगा गौ माता, गौमाता पालतू पशुओं को चारा दाने व पानी का प्रबंध करेंगे। ग्राम पंचायत की पूर्व पार्षद मंजू शर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों का इस पुण्य कार्य में दिए गए समय का आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here