रिपोर्ट मुकेश कुमार
उदयपुर। 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले टेलर का मर्डर कर दिया गया है। पिछले कई दिनों से उसे धमकियां मिल रही थीं। इसकी नामजद शिकायत उसने पुलिस से भी की थी। मंगलवार दिनदहाड़े उसकी दुकान में घुसकर बदमाशों ने कई वार किए। फिर गला काट दिया। इस पूरे हमले का वीडियो भी सामने आया है। इसमें बदमाश उस पर धारदार हथियार से हमला कर रहे हैं। मामला उदयपुर का है। तीन थानों का जाब्ता मौके पर सूचना पर धानमंडी समेत घंटाघर और सूरजपोल थाने का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा। पुलिस के आला अधिकारी और FSL टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से सबूत जुटाए। घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी SP को फोन कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कही।