सबसे बड़ा परोपकार बेजुबान पशु-पक्षियों को चारा व दाना-पानी देना ही है-एडीएसपी नवाब खान

0
167

रिपोर्ट मुकेश कुमार

जयपुर। सबसे बड़ा परोपकार बेजुबान पशु पक्षियों को चारा व दाना-पानी देना ही है। यह बात एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवाब खान ने सोमवार को विरासत हारमोनि , जैन समाज के सहयोग से आयोजित बेजुबान पशु पक्षियों के लिए परिंडे लगे अभियान में मुख्य अतिथि के रूप से शुभारंभ से करते हुए कही। जैन समाज के समाजसेवी दिनेश कुमार जैन गट्टी ने पशु पक्षियों के लिए भोजन व पानी का प्रबंध किया। शुभारंभ युवा भारत के अध्यक्ष विवेक जैन ने पेड़ पर कसोरा लगाकर किया। वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत शर्मा कहा कि आज के भागदौड़ के जीवन में हम अपनी ही जरूरतों की जद्दोजहद में परेशान हैं। हमें थोड़ा समय बेजुबान पशु पक्षियों के लिये भी निकालना चाहिये। प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में बेजुबान पशु पक्षियों की मदद को आगे आने की बात कही थी। इससे हमारे सनलाइट रेजिडेंसी युवा साथी और हमारी टीम बहुत प्रभावित हुई और हम हर वर्ष गर्मी के मौसम में यह अभियान युद्ध स्तर पर चलाते है। विरासत हार्मोनी कल्याणपुरा दल के संरक्षक व सदर ब्लाक के सह प्रभारी ने कहा कि हम इस पुण्य के काम मे भागीदार बनकर खुद को गौरवशाली महसूस कर रहे है। उन्होंने कॉलोनी वासियों से अपील किया कि वे भी इन बेजुबान पशु पक्षियों की मदद के लिए आगे आएं और उनके लिए भोजन व पानी का इंतजाम करें। वहीं संगठन के अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन गट्टी वाली ने बताया कि हमारा यह अभियान जारी रहेगा गौ माता, गौमाता पालतू पशुओं को चारा दाने व पानी का प्रबंध करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here