रिपोर्ट बाबूलाल पंवार
पाली। सोजत रोड थाना अधिकारी उरजाराम ने राह चलती महिलाओं से आभूषणो की लूट करने वाले दो अभियुक्तों को बा प्रदा किया गिरफ्तार किया। लूट की कुल 3 वारदातों का पर्दाफाश किया। पुलिस उप अधीक्षक डॉ हेमंत कुमार जाखड़ के सुपरविजन में कार्रवाई हुई।