रिपोर्ट मुकेश कुमार
जयपुर।
प्रथम क्रिकेट कप -2022 जीतने वाली राजस्थान पुलिस क्रिकेट टीम ने डीजीपी एमएल लाठर आईपीएस , एडीजीपी आरएसी व राजस्थान मुख्य खेल अधिकारी श्रीनिवास जंगा आईपीएस से आज पुलिस मुख्यालय भेंट किया। टीम के कप्तान पंकज चौधरी आईपीएस ने सभी खिलाड़ियों के साथ डीजीपी व एडीजीपी से मुलाक़ात कर राजस्थान के 20 विभागों के मध्य हुए टूर्नामेंट जीतने के बारे में ब्रीफ़ किया ।राजस्थान पुलिस की क्रिकेट टीम ने हाल ही में 8वां कलेक्टर कप जीता है। डीआईजी आरएसी ओमप्रकाश ,रामेश्वर सिंह आईपीएस व मुलाक़ात करने वाले खिलाड़ियों में स्पोर्ट्स कोटे के कई खिलाड़ी जिन्होंने मेडल जीते उपस्थित थे। राजस्थान क्रिकेट टीम से पंकज चौधरी आईपीएस ,पुष्पेंद्र सिंह , जयसिंह , प्रदीप कुमार , प्रह्लाद , गणेश , ख़ुशीराम , दिनेश , सुभाष , महेंद्र , राकेश , अमित यादव आदि उपस्थित रहे ।
