रिपोर्ट राकेश कुमार
दूदू। जिला एवं सेशन न्यायाधीश हरेंद्र सिंह के आदेशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति दूदू पर पैनल अधिवक्ता इमरान खान मंसूरी ने 13 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के अधिक से अधिक निस्तारण के उद्देश्य से फौजदारी और दीवानी प्रकरणों में सुलह वार्ता व प्री काउंसलिंग करवाई। अधिवक्ता इमरान खान मंसूरी के द्वारा सोमवार को काउंसलिंग में प्री लिटिगेसन के एन आई एक्ट के 2 प्रकरणों मे आपसी समझाईस से सहमति बनाकर दोनो चैको के प्रकरण का निस्तारण करवाया। साथ ही 1 प्री लिटिगेसन प्रकरण में व 4 चैको के प्रकरण में आगामी दिनों मे राशि अदा करने की सहमति बनी। प्री काउंसलिंग में विभिन्न बैंकों के अधिकारी व पक्षकार उपस्थित रहे।