रिपोर्ट महेश कुमावत /रितिक सिरोहिया
बगरू। थाना पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में पांच शातिर जुआरियो को दबोचा। ऋचा तोमर (आईपीएस) पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) जुआ खेलने पर अंकुश लगाने हेतू विशिष्ट टीम का गठन किया जिसमें रामसिंह अति पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) के निर्देशन में देवेंद्र सिंह पुलिस आयुक्त बगरू जयपुर( पश्चिम) पर्यवेक्षण में विक्रम सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी बगरू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम को बगरू थाना क्षेत्र में रविवार को रात्रि गस्त निगरानी करते समय सूचना मिली की डाकवेल पुलिया के पास रुपयो का दांव लगाकर जुआ खेल रहे पांच आरोपियो की पुलिस को सूचना मिली । घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और आरोपितों के पास से नकदी व 104 तास पती जब्त की गई है। पकड़े गए जुआरियों में अभियुक्त 1.अमरचंद पुत्र गौरव जाति लोहार उम्र 32 निवासी किसान मार्केट बगरू,2 बजरंग लाल खटीक पुत्र मुक्ति लाल खटीक उम्र 28 खटीको का मोहल्ला बगरू ,3गोविंद पुत्र रामपाल रेगर उम्र 45 साल सावा की बगीची रेगरो का मोहल्ला बगरू,4 महेंद्र सिंह पुत्र किशन सिंह उम्र 46 जाति राजपूत निवासी रामसिंहपुरा बेगस ,5 रामशरण शर्मा पुत्र मुकुंद शर्मा (बागड़ा) उम्र 35 अनोपपुरा (रामपुरा ऊती,थाना बगरू ) शामिल है। आरोपितों के पास से पुलिस ने 40430 रुपये नकदी जब्त की है। वहीं घटनास्थल से बरामद की गई सामग्री को जब्त किया गया। जुआरियों को पकड़ने में थाना प्रभारी विक्रम सिंह चारण, और इनके द्वारा गठित की गई टीम का विशेष योगदान रहा।