दूदू /मुकेश कुमार। थाना पुलिस ने सम्पति सम्बन्धी अपराधों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए लोहे के गोदाम से स्क्रैप चुराने के आरोपी तथा चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थाना क्षेत्र में 24 जून को इसाक मोहम्मद पुत्र मोलाबक्श निवासी दूदू शाम करीबन 5:30 बजे प्रार्थी अपने गोदाम पर गया और गोदाम के अंदर जाकर देखा तो सामान जो गोदाम में रखा हुआ था वह सामान ( लोहे का स्क्रेप) पीडित को मौके पर नहीं मिला। वापस गोदाम से बाहर आया तो पीडित के गोदाम के पास एक व्यक्ति खडा था देखते ही भाग गया। इससे पहले भी पीडित के गोदाम से लोहे का स्क्रेप दो बार चोरी हो चुका है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कि गई। सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम व सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधियों की धरपकड कार्यवाही के लिए जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल आईपीएस के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू दिनेश शर्मा एवं वृत्ताधिकारी दूदू के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी चेतराम डागर के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन कर तलाश माल मुल्जिमान प्रारंभ किया गया। गठित टीम द्वारा बड़ी ही कठिन लगन एवं कड़ी मेहनत कर तकनीकि तन्त्र व मुखबीर तत्रं की सहायता से आरोपी दीपक सैन निवासी दूदू को नामजद किया जाकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी दीपक सैन से गहनता से अनुसंधान किया गया तो जानकारी में आया की आरोपी ने उक्त चुराया गया सामान मौजमाबाद रोड पर स्थित कबाड़ी को बेचा था जिस पर मौजमाबाद रोड पर स्थित कबाडी तेजपाल खटीक निवासी सेवा को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। चौरी के समस्त स्क्रैप सामान को कबाडी से बरामद किया। आरोपीयान से गहनता से पुछताछ की जा रही है।