पाली/बाबूलाल पंवार। सोजत क्षेत्र के बोरनडी ग्राम में विषैला पदार्थ का सेवन कर युवक ने की आत्महत्या मकान निर्माण के रुपए नहीं देने से आहत होकर युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। मकान मालिक को बता कर अपने ही घर में युवक ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मृतक चंपालाल मेघवाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया कर मोर्चरी में रखवाया। मृतक के परिजनों ने शव उठाने से किया मना मकान निर्माण के बकाया रुपए नहीं देने से करली आत्महत्या। मकान मालिक रमेश सीरवी को गिरफ्तार करने की परिजन कर रहे थे मांग। सोजत पुलिस उप अधीक्षक डॉ हेमंत कुमार जाखड़ ने परिजनों से की समझाइश परिजन मांन गए रात ज्यादा होने की वजह से दाह संस्कार सुबह किया जाएगा मृतक ठेकेदार चंपालाल मेघवाल का शव रखा सोजत रोड मोर्चरी में। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।