दूदू/मुकेश कुमार। एसडीआरएफ राजस्थान सेनानायक पंकज चौधरी, आईपीएस के निर्देशन में पुलिस थाना छतरगढ जिला बीकानेर के अंतर्गत आर.डी. 585 इंदिरा गांधी नहर में पानी पीने के दौरान पैर फिसलने से गिरे युवक को बाहर निकालने हेतु एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाकर कड़ी मेहनत के उपरांत नहर में डूबे 22 वर्षीय युवक के शव को प्राप्त कर स्थानीय प्रशासन के सुपूर्द किया। स्थानीय नागरिकों एवं स्थानीय प्रशासन ने एसडीआरएफ द्वारा किए गए रेस्क्यू कार्य की सराहना किया।