बगरू/महेश कुमावत/रितीक सिरोहीया। थाना पुलिस ने बाइक चुराने के मामले में शातिर वाहन चोर को दबोच लिया। पुलिस ने इसके कब्जे से 4 बाइकों को बरामद किया। पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही हैं।डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि 7 जून को लोकेश सैनी पुत्र सीताराम सैनी निवासी रेगरो का मोहोला बगरू होटल हाईवे डाकबेल पुलिया के पास बगरू से अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने का थाने में मामला दर्ज करवाया था। वह बाजार में किसी काम से फ्री होने के बाद वह आया तो उसकी बाइक गायब थी। आस-पास तलाशने के बाद बाइक नहीं मिली तो वह थाने पहुंचा और चोरी का मामला दर्ज करवाया। इस वाहन चोरी पर अंकुश लगाने व वाहन बरामद करने हेतू रामसिंह अति पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के निर्देशन में देवेंद्र सिंह पुलिस आयुक्त बगरू जयपुर पश्चिम पर्यवेक्षण में विक्रम सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी बगरू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करना शुरु किया। पुलिस ने जानकारी जुटाने के बाद टीम द्वारा गोपनीय रूप से वाहन चोरी में सलीफ्त चालान शुदा अभियुक्त मुकेश यादव उर्फ बोदू पुत्र श्री शिवनारायण यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम सुल्तानियों की ढाणी रामसिंहपुरा नयाबास बेगस थाना बगरू को गिरफ्तार कर लिया और उससे चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। इसके पास से मोटरसाइकिल के पार्टस में चेचिस, साइलेंसर, सीटें ,टायर सहित अन्य सामान बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में बताया कि मोटरसाइकिल बगरू दूदू भांकरोटा इलाकों में से मोटर साइकिलें चोरी किया करता था।इस मामले में आरोपी से पुलिस ओर पूछताछ कर रही है ताकि अन्य बाइकों की बरामदगी की जा सके। इसके साथ ही पुलिस यह भी पूछताछ कर रही है कि इसके साथ कोई और बदमाश तो शामिल नहीं हैं।