दूदू/मुकेश कुमार। कृषि उपज मंडी समिति प्रशासक एवं दूदू विधायक बाबूलाल नागर की अध्यक्षता में शनिवार को राजीव गांधी कृषक सहायता योजना के तहत कृषि कार्य के दौरान ग्राम पंचायत सावरदा के हाफला की ढ़ाणी निवासी सीताराम सेनी की मृत्यु पर उसके आश्रित को दो लाख की सहायता राशि का चेक दिया गया। विधायक नागर ने कहा कि राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत खेतों में कार्य करने के दौरान काश्तकार की मृत्यु एवं दुर्घटना पीड़ित होने पर किसान व उनके आश्रितों को 5 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद की जाती है। इस दौरान उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र सिंह यादव, मोजमाबाद सरपंच संघ अध्यक्ष शिवजीराम खुडिया, सरपंच प्रतिनिधि सोनू बलाई, मुन्नालाल सेनी आदि मौजूद थे।